अजमेर। वहीं राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा 1 जनवरी को संभाग मुख्यालयो पर तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष सुभाष गर्ग का पुतला जलाकर बोर्ड में व्याप्त अनियमितताओ और भ्रष्टाचार की जाचं एसीबी से कराने की मांग की थी। उनका आरोप था कि जब वित्तिय सलाहकार का दो वर्ष पहले ही तबादला हो गया था तो फिर बोर्ड अध्यक्ष द्वारा तंवर का तबादला क्यों रूकवाया गया, इसकी भी जांच की जाये। संघ के पदाधिकारियों ने तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष डॉ सुभाष गर्ग के कार्यकाल की जांच एसीबी से कराने की मांग की है।