अजमेर। गॅवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे 3 दिवसीय तरंगिनी 2013 के दूसरे दिन कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम हुए। सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत दीपक मालविय एंड गु्रप की बैंड परफोरमेंस के साथ हुई। इसके बाद एकल गायन, कविता पाठ, स्किट की प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य डॉ एमएम शर्मा ने छात्रो केा उनके द्वारा किये गये उत्तम प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया।