5वां राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन का आयोजन

siniyer sitijan sosayeti 01 siniyer sitijan sosayeti 02अजमेर। सीनियर सिटीजन सोसायटी का 5वां राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन शनिवार को जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता पूर्व विधायक और वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान के अध्यक्ष कौशल किशोर जैन ने की जबकि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चले अधिवेशन में 4 सत्रों के दौरान विभिन्न गणमान्य अतिथीयो और वक्ताओं ने शिरकत की। प्रथम सत्र में मुख्यअतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डाक्टर महेश चंद्र शर्मा थे जबकि प्रमुख अतिथि विश्वमित्र जनसेवा समिति पुष्कर के संस्थापक संत श्रीकृष्णानंद जी महाराज और वक्ता जेएलएन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सारस्वत थे। दूसरे सत्र में मुंबई आईस्कॉन के संगठन सचिव अनिल कासखेडिकर, एसकॉम भोपाल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा और निगम के पूर्व मेयर धर्मेन्द्र गहलोत थे। इसी तरह तीसरे सत्र में हैल्पेज़ इंडिया के स्टेट हैड निलेश नलवाया, शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर और समाज कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक विजय लक्ष्मी गौड़ थीं। कार्यक्रम के दौरान ऐडवोकेट धमेन्द्र गहलोत ने आरटीआई की जानकारी, वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओ की जानकारी डॉ प्रमेाद कुमार सारस्वत ने दी। समाज सेवा की जानकारी समाज कल्याण विभाग की जानकारी विजय लक्ष्मी गौड़ ने दी। अधिवेशन में अजमेर के सैकडो सीनियर सिटीजन शामिल हुए।

error: Content is protected !!