अजमेर। फिल्म अदाकारा बिपाशा बसु ने शनिवार सुबह ख़्वाजा गरीब नवाज़ की मज़ार पर अक़िदत के फूल और चादर पेश कर अपनी आने वाली नई फिल्म आत्मा की कामयाबी के लिए दुआ की। खादिम कुतुबुद्दी सकी ने बिपाशा और उनके साथ आये परिवार वालो को ज़ियारत कराकर उनकी दस्तारबंदी की और तर्बरूख भेंट किया।