जयपुर। भाजपा की प्रदेषाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे का गुवाहाटी में असम भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सर्वानन्द सोनोवाल ने असमिया गमछा पहनाकर स्वागत किया। श्रीमती राजे के सम्मान में प्रवासी राजस्थानियों ने गुवाहाटी में एक रात्रि भोज का भी आयोजन किया। सोमवार को आयोजित इस रात्रि भोज में श्रीमती राजे के साथ प्रवासी राजस्थानियों में हीं नहीं असम के भाजपा कार्यकर्ताओं में भी फोटो खिंचवाने की होड मची रही।
