अजमेर। शीष के दानी खाटुश्याम नरेश की यात्रा पर निकला लगभग 125 श्रद्वालुओं का दल हाथों में ध्वजा लिये पैदल चलकर 23 मार्च को खाटुश्याम जी पहुंचेगा और बाबा के दर्शन करेगा। दल का नेतृत्व कर रहे अशोक सांखला ने बताया कि पिछले 3 सालों से पद यात्रा करके खाटुश्याम जी के दर्शन कर रहे हैं। 50 लोगों के साथ शुरू हुआ
ये काफिला आज 125 महिला पुरूषों के साथ खाटु के लिये रवाना हुआ।
Comments are closed.