गैस एजेन्सी व उचित मूलय की दुकानों के विरूद्घ कार्यवाही

अजमेर। जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा एवं इनके दल द्वारा दो दिन में गैस एजेन्सी व उचित मूल्य की दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण किये गये जिसके फलस्वरूप उचित मूल्य की दो दुकानों के प्राधिकार पत्र निलम्बित किये गये तथा गैस एजेन्सी के विरूद्घ प्रकरण दर्ज किया गया । जिला रसद अधिकारी श्रीमती डागा ने बताया कि एचपीसीएल गैस एजेन्सी की मातृ छाया गैस सर्विस के किये गये आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं को होम डिलेवरी नहीं करने और इसके बावजूद 15 रूपये की कैश डिस्काउंट रिबेट नहीं देने व अन्य अनियमिततायें पाई जाने पर विभागीय प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई ।
उन्होंने बताया कि रामगंज स्थित श्री नरेश कांत की उचित मूल्य की दुकान नम्बर 218 के बंद मिलने व खानपुरा स्थित श्री अकबर अली की उचित मूल्य की दुकान नम्बर 145 द्वारा अतिरिक्त बीपीएल गेहूं का वितरण नहीं करने के फलस्वरूप विभागीय प्रकरण दर्ज कर प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया । इसी प्रकार श्री नेमीचंद मेघवंशी पुष्कर स्थित उचित मूल्य की दुकान पर 42 लीटर केरोसिन अधिक पाये जाने पर उसे जब्त कर विभागीय प्रकरण दर्ज किया गया ।

error: Content is protected !!