आइएमएम प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड के घर पड़ा छापा

imf-chief-christine-lagarde-s-flat-raided-by-french-policeपेरिस। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष [आइएमएफ] की मुखिया क्रिस्टीन लगार्ड के घर पर फ्रांस पुलिस ने छापा मारा है। लगार्ड पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के सहयोगी बर्नार्ड टेपी को गलत तरीके से 28.5 करोड़ यूरो का भुगतान किया। यह लगातार दूसरी बार है जब आइएमएफ प्रमुख का पद विवादों में फंसा है।

लगार्ड के पूर्ववर्ती डोमनिक स्ट्रॉस कॉन पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके चलते उन्हें पद छोड़ना पड़ा। लगार्ड के वकील ने बताया कि पुलिस का छापा और व्यापक जांच से आइएमएफ प्रमुख खुश हैं। वह चाहती है कि जल्द जांच पूरी हो जाए ताकि वह इन आरोपों से बाहर निकल सकें। पुलिस ने उनके पेरिस स्थित घर की तलाशी ली है। इसके अलावा लगार्ड के ऑफिस मैनेजर और टेपी के घर पर भी छापा मारकर सुबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस को शक है कि लगार्ड ने पैसे के भुगतान के बदले सरकोजी के लिए समर्थन मांगा था। लगार्ड पर 2011 में सार्वजनिक पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगा है। उस समय वह फ्रांस की वित्त मंत्री थीं। उन्होंने एक वित्तीय विवाद के निपटारे के लिए व्यापारी टेपी को 28.5 करोड़ डॉलर का भुगतान किया था। लगार्ड के घर पड़े छापे से पहले फ्रांस सरकार के बजट मंत्री जेरोम हुजेक पर खुफिया स्विस बैंक अकाउंट में पैसे रखने का आरोप लगा है। हुजेक ने भी आरोपों से इन्कार किया है। हुजेक के खिलाफ भी आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है। लगार्ड के घर छापा बजट मंत्री के इस्तीफे के एक दिन के बाद पड़ा है। समाजवादी राष्ट्रपति फ्रैंकोसिस होलांदे पिछले साल फ्रांस के राष्ट्रपति बने हैं और पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी के शासनकाल में राजनेताओं और उद्योगपतियों के बीच सांठ-गांठ की परत खोलने में लगे हैं।

error: Content is protected !!