वाह रे दरोगा जी, पहले पी शराब फिर मचाया उत्पात

sub-inspector-beat-businessmenआगरा । मथुरा के शेरगढ़ में ट्रैक्टर चालक की पुलिस द्वारा हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक दरोगा ने फिर उत्पात मचाया है। नशे में धुत दरोगा ने व्यापारियों की बेरहमी से पिटाई की। आरोपी पुलिस अधिकारी खुलेआम शराब पीने वालों पर कार्रवाई करने निकला था, लेकिन खुद शराब के नशे में था। आरोप है कि दरोगा ने दुकानों में बैठे व्यापारियों को खींच-खींचकर डंडों से पीटा। इस घटना से गुस्साए व्यापारियों ने बुधवार को सुबह बाजार बंद कर हाइवे जाम कर दिया। बवाल बढ़ने पर आरोपी पुलिस अधिकारी को निलंबित करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक किरावली पुलिस चौकी प्रभारी के तौर पर चतर सिंह मंगलवार की रात करीब नौ बजे पांच-छह सिपाहियों के साथ शराबियों की खबर लेने बाजार में निकले थे। पुलिसकर्मियों ने पहले शराब विक्रेता को चेताया और फिर शराब खरीदने पहुंचे लोगों को पीटना शुरू कर दिया जिससे भगदड़ मच गई। सब्जी मंडी और हलवाई की दुकान पर दूध पी रहे लोगों पर भी आरोपी अधिकारी ने डंडे बरसाए। जब दरोगा ने एक दुकानदार को खींचकर पीटा तो इससे भयभीत व्यापारी दुकानें बंद कर भागने लगे। इससे बाजार में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। बुधवार सुबह नाराज व्यापारियों ने आगरा-फतेहपुर सीकरी रोड पर जाम लगा दिया। आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई के बाद व्यापारी शांत हुए।

error: Content is protected !!