कानाफूसी है कि संजय दत्त की वर्तमान पत्नी मान्यता दत्त जिनका असली नाम दिलनशीन शेख है उन्होंने जब जब निकाह तो उनके शौहरो को किसी न किसी कारण से जेल जाना पड़ा … उन्होंने पहली निकाह मकबूल नामक एक टैक्सी ड्राइवर से की थी जो दुबई में टैक्सी चलता था उसे जानलेवा हमले के आरोप में जेल हो गयी .फिर मान्यता दत्त उर्फ दिलनशीन शेख ने मेराज उल रहमान नाम…क टपोरी से निकाह किया .. दोनों को एक लड़का भी है .. मेराज कई फ़िल्मी हीरोइन को अश्लील मैसेज भेजा करता था .. उसने हैदराबाद की एक महिला आईपीएस को भी कई अश्लील मैसेज भेजे थे .. उसे भी जेल हो गयी .. फिर मान्यता उर्फ दिलनशीन शेख ने संजय दत्त से शादी किया .. अब संजय दत्त को भी करीब चार साल जेल में काटने ही होंगे
