अजमेर। अजमेर जिला बार ऐसोसियेशन के तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी न्यायालय परिसर में होली महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथी राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायधिपती महेन्द्र माहेश्वरी थे और अध्यक्षता राजस्थान बार कौन्सिल के चेयरमैन संजय शर्मा ने की। होली महोत्सव में हास्य-परिहास, गीत-संगीत और रंगों की हंसी ठिठोली करती फूलझड़ीयां छुड़ाई गई। इस मौके पर सैशन जज अजय शारदा, बार अध्यक्ष राजेश टंडन, सचिव चन्द्रभान सिंह राठौड़ ने अतिथीयों का स्वागत किया। मंच संचालन एडवोकेट उमरदान लखावत ने किया। बार न्यूज रीना सोलंकी ने प्रस्तुत की। होली के हुरदंग में अधिवक्ताओं ने हजार-हजार के नकली नोट उछाले जिनपर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की असली तस्वीर थी जिसे पेरों से रोंदा गया। मिडिया के कैमरे जैसे ही इस मंजर को अपने कैमरों में कैद करने लगे वकीलों ने नोटों को जमीन से उठाकर बात पर पर्दा डालने की कोशिश की।
