
समिति के अध्यक्ष श्री राकेश डीडवानिया ने बताया कि इस होलिका महोत्सव के अवसर पर समिति द्वारा दिनांक 24 मार्च कल प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक बालक बालिका, पुरूष वर्ग, सीनियर सिटीजन की प्रतियोगिता एवं दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक महिला वर्ग के कार्यक्रम होंगे। संस्था सचिव ओम प्रकाश सोमानी ने बताया की सभी कार्यक्रम गीता क्लॉथ के.-96 कृष्णगंज पर सम्पन्न होंगे।
समिति के कोषाध्यक्ष श्री श्याम बिहारी शर्मा एवं श्री सूरजमल गोपल ने बताया कि पूजा एवं होली दहन 27 मार्च को प्रता: 4.15 बजे के-20 के सामने एवं 27 मार्च 2013 को प्रात: 8 से 10 बजे होली मिलन समारोह एवं पारितोषिक वितरण के.-96 पर होगा।
समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री वासुदेव देवनानी, अध्यक्षता आई.ए.एस. श्री हनुमान सिंह भाटी, विशिष्ठ अतिथि श्री मोहन लाल खण्डेलवाल, पार्षद नीरज जैन, डायरेक्टर स्वामी समुह श्री कंवल प्रकाश किशनानी एवं समाजसेवी श्री सुभाष नवाल आदि उपस्थित रहेगें।
-राकेश डीडवानिया,
अध्यक्ष