24 और 25 को युथ कांग्रेस के होंगें चुनाव

YUVA CONGRESS 02 YUVA CONGRESS 01अजमेर। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी के निर्देशो के मुताबिक राजस्थान में दो दिवसीय लोकसभा और विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जा रहा है। दिल्ली से आये लोकसभा रिटर्निंग ऑफिसर दीपक वैद्य ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेस को चुनावों की जानकारी देते हुए बताया कि 24 और 25 मार्च को प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न कराये जायेंगें। राहुल गांधी के निर्देशानुसार इन चुनावों में स्वच्छ और पारदर्शी छवि वाले उम्मीदवारों केा ही दायित्व दिया जायेगा। 24 मार्च को अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा सहित पुष्कर के चुनाव अजमेर में संपन्न होगें। पत्रकारो द्वारा जब अपराधिक छवि वाले उम्मीदवारो केा टिकिट दिये जाने का सवाल किया गया तो रिर्टनिंग ऑफिसर ने क्या प्रक्रिया बताई आप भी सूने।

error: Content is protected !!