गरीब परिवार से तालुक रेखने वाली का बॉस्केटबॉल में चयन

basket ball 02 basket ball 01अजमेर। परबतपुरा स्थ्ति सेंट जोसफ उच्च माध्यमिक स्कूल की कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा कमलेश तड़ागी का भारत की बॉस्केटबॉल की टीम में चयन हो गया। स्कूल के पीटीआई जीतेन्द्र कुमार के अनुसार कमलेश का चयन बालेवाड़ी पुणे में आयोजित प्री. इंटरनेशनल बॉस्केटबॉल कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। कमलेश के कोच इग्नेशियश साइमन हाईड के मुताबिक कमलेश 26 मार्च तक इस कैम्प में प्रशिक्षाएं प्राप्त करेगी और 28 मार्च से युरोप के साइप्रस में आयोजित वर्ल्डकप बॉस्केटबॉल चैम्पयनशीप में भारत की टीम का हिस्सा बनेगी। गौरतलब है कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली कमलेश तडागी को चयन के बाद इस कैम्प में भाग लेने के लिये 2 लाख रूपयों की आवश्यकता थी जो शाला और जिला प्रशासन सहीत भामाशाहों और मिडिया के अथक प्रयास से संभव हो पाया। स्कूल परिवार की ओर से स्वामी न्युज चैनल द्वारा किये गये इस प्रयास का आभार जताया गया है। स्वामी न्युज परिवार कामना करता है कि कमलेश तडागी युरोप में होने वाली वर्ल्ड चैम्पयनशीप में बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अजमेर सहीत प्रदेश और देश का नाम रोशन करे।

error: Content is protected !!