नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय के बाहर छर्रो से भरे आठ बैग मिलने से शनिवार रात सनसनी फैल गई। इन छर्रो का इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया जाता है। माना जा रहा है कि यह छर्रे दिल्ली में किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के लिए लाए गए थे। हालांकि अभी इसके बारे में और अधिक खुलासा नहीं हो पाया है। दिल्ली पुलिस सचिवालय के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इसके पीछे कौन शख्स है।
दिल्ली में होली के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। त्योहार के दौरान दिल्ली पर आतंकियों की निगाह लगी है। वह यहां पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली में करीब बारह आतंकी मौजूद हो सकते हैं। इसके अलावा शुक्रवार रात को जामा मस्जिद के पास एक गेस्ट हाउस से मिले हथियार और विस्फोटकों के मिलने के बाद दिल्ली के आतंकी निशाने पर होने की बात और पुख्ता हो गई है।
होली के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सघन आबादी वाले क्षेत्र सहित रेलवे व मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, बाजार, राष्ट्रीय स्मारकों और भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। वहीं, बार्डर एरिया में बाहर से राजधानी में आने वाले वाहनों पर खास नजर रखी जा रही है। सभी जगहों पर खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है। मॉल, बाजार तथा महत्वपूर्ण इमारतों में डाग स्क्वायड, बम निरोधक व खोजी दस्ते को लगाया गया है।
तमाम संदिग्ध जगह तथा लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों की माने तो राजधानी में तबाही फैलाने में आतंकियों का लोकल माड्यूल उनका साथ दे रहा है। नतीजतन इलाके में नए आए लोगों के अलावा किराएदार इत्यादि की जानकारी जुटाई जा रही है।
उधर, घटना के बाद से ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट व मेट्रो की भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीआइएसएफ अधिकारी ने बताया कि यूं तो एयरपोर्ट पर पूरे वर्ष हाई अलर्ट रहता है। लेकिन जामा मस्जिद इलाके से विस्फोटक तथा हथियारों का जखीरा मिलने के बाद एयरपोर्ट व मेट्रो स्टेशनों पर सर्तकता बढ़ा दी गई है। वहां क्विक रिएक्शन टीम की सक्रियता बढ़ा दी गई है। टर्मिनल के आसपास, पार्किग एरिया सहित सीटी साइड में भी सीआइएसएफ के जवान लगातार संदिग्ध लोग तथा वस्तु पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर अंदर जाने वाले यात्रियों की गहन तलाशी ली जा रही है। वहीं, इंटेलिजेंस टीम के जवान चेकइन बैगेज तक नजर बनाए हुए हैं।