मुरादाबाद। सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की मोबाइल फोन सेवा में सबसे लोकप्रिय हुई स्कीम ‘प्यारी जोड़ी’ अब महंगी हो गई है। इस स्कीम में उपभोक्ता कंपनी के तीन अन्य मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ रियायती दरों पर कॉल कर सकते थे। बीएसएनएल ने इसके कॉल रेट बढ़ाकर पचास पैसे प्रति मिनट कर दिए हैं। नई दरें दो दिन पहले ही लागू हो चुकी हैं। अभी तक इस स्कीम के तहत उपभोक्ता अपने मोबाइल नंबर से सर्किल के भीतर बीएसएनएल के किन्हीं दो नंबरों पर और देश के किसी एक नंबर पर 30 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल कर सकते थे। बिना किसी प्रचार के सर्किल के अंदर कॉल करने की दर बढ़ा दी गई है। यही नहीं सर्किल से बाहर वाले नंबर पर कॉल की सुविधा समाप्त कर दी है।
इसके अलावा सामान्य कॉल रेट में भी वृद्धि की गई है। इसमें सर्किल के अंदर बीएसएनएल के नेटवर्क पर कॉल करने पर 50 के बजाय 60 पैसे प्रति मिनट चुकाने होंगे। वहीं, कंपनी ने अन्य मोबाइल ऑपरेटरों के नेटवर्क पर कॉल करने की सूरत में 60 के बजाय 70 पैसे प्रति मिनट की दर तय की है। बीएसएनएल के जीएम कौसर खां ने बताया कि नई दरें प्रभावी हुए दो दिन गुजर चुके हैं। नए बदलाव की सूचना उपभोक्ताओं को फोन मैसेज से दी जा रही है।