बेनी बोले, परिवारवादी मुलायम नहीं है समाजवादी

beni prashadलखनऊ। केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वह केवल अपना और अपने परिवार का हित देखते हैं, समाजवाद से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मुलायम पर परिवारवाद बुरी तरह से हावी है। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी सच्चा समाजवादी बताया। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने से पहले कहीं नहीं जाने वाले हैं। यह बातें उन्होंने लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।

बेनी ने कार्यकर्ताओं को टूट जाओ पर झुको नहीं का मंत्र भी दिया। प्रदेश में कांग्रेस के 40 सांसद विजयी बनाने और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य बताया। उन्होंने कहा कि वह किसी के दबाव में नहीं आते हैं और खुलकर अपनी बात रखते हैं। उन्होंने बिना मुलायम का नाम लिए कहा कि कमीशन खोर कभी समाजवादी नहीं हो सकते हैं।

गौरतलब है कि बेनी ने दो दिन पहले ही अपने उस बयान पर खेद जताया था जिसमें उन्होंने मुलायम का संबंध आतंकियों से होने की बात कही थी। उनके इस बयान को जहां कांग्रेस ने उनका निजी बयान कहकर उनकी आलोचना की थी, वहीं भाजपा ने भी इस बयान पर बेनी बाबू की कड़ी आलोचना की थी।

उत्तर प्रदेश में धरने में शिरकत करने पहुंचे बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलायम सिंह यादव का नाम तो नहीं लिया लेकिन सपा विरोध का एजेंडा अपनाए रखा। उन्होंने प्रदेश में हुए 27 दंगों का हवाला देते हुए अल्पसंख्यकों की सुरक्षा न होने पर चिंता जाहिर की तो किसानों व गांववालों की लूटे जाने जैसे आरोप लगाए। कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। पुतले फूंकने व जान की धमकी देने वालों से न डरने की बात कही। बेनी वर्मा खुद को सच्चा कांग्रेसी साबित करने से भी नही इस दौरान वह खुद को सच्चा कांग्रेसी बताने से भी नहीं चूके।

केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अखिलेश सरकार के एक साल पूरे होने पर उन्होंने सौ में सौ नम्बर दिए थे। शनिवार को लखनऊ में मौजूद बेनी प्रसाद वर्मा को जब यह जानकारी लगी कि मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को बेहतर सरकार चलाने के लिए नसीहत दी है तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भतीजे को काम करने की आजादी दे दी जाए सब ठीक हो जाएगा। वह काफी जिम्मेदार है लेकिन कुछ लोग उसे काम नहीं करने दे रहे हैं।

error: Content is protected !!