संजय दत्त को सजा माफी पर आरएसएस-अन्ना हुए सख्त

why-the-hue-and-cry-over-sanjay-dutt-ask-rss-mouthpieceनई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र ‘पंचजन्य’ में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त दी गई सजा को बेहद कम बताया है। पंचजन्य में इस सजा को लेकर मचाई जा रही हायतौबा की भी कड़ी आलोचना की गई है। वहीं, अभिनेता संजय दत्त को सजा से माफी दिलवाने को लेकर बढ़ रही मांग के बीच प्रख्यात समाजसेवी व गांधीवादी अन्ना हजारे इस पक्ष में नहीं हैं कि 1993 में मुंबई के श्रंखलाबद्ध विस्फोटों के मामले में उन्हें कोई माफी दी जाए।

गौरतलब है कि संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध तरीके से हथियार रखने के जुर्म में पांच साल की सजा सुनाई है।

पंचजन्य के संपादकीय में लिखा है कि एक तरफ तो इन धमाकों के शिकार हुए पीड़ितों के परिजन हैं जो इस फैसले से खुश नहीं हैं, दूसरी तरफ वह लोग हैं जो संजय दत्त को मिली सजा के खिलाफ हायतौबा मचाए हुए हैं। इस संपादकीय में इस तरह के बयानों को बेशर्मी की जा रही बातचीत करार देते हुए इन्हें बंद करने की बात कही गई है। इस संपादकीय में लिखा है कि संजय तुम बेहद हल्के में बच गए हो। कितने मुन्ना कितने भाई के शीर्षक से लिखे गए इस संपादकीय में संजय और उनके समर्थकों पर कटाक्ष किया गया है।

संपादकीय में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने मुन्ना भाई के दोनों रूपों को सामने लाकर खड़ा कर दिय है। इसमें लिखा है कि संजू के पास से कोई छोटा-मोटा हथियार नहीं बल्कि एके 56 की बरामदगी हुई थी। वहीं मुंबई को दहलाने का सामान भी संजू के पास घर में रखा गया था।

संपादकीय में सवाल किया गया है कि क्या एक आदमी के पास यह हथियार मिलने पर भी इसी तरह की नरमी होती जैसी संजय दत्त के मामले में है।

वहीं, अन्ना ने कहा कि न्यायपालिका ने अपना फैसला सुना दिया है। अदालती फैसले में हस्तक्षेप करना ठीक नहीं होगा। उन्होंने यह बात अभिनेता को माफी दिए जाने को लेकर उठ रही मांगों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कही।

उच्चतम न्यायालय ने 21 मार्च को संजय दत्त को हथियार कानून के तहत दोषी ठहराये जाने और पांच साल की सजा को वैध ठहराया था।

बहरहाल, अन्ना ने यह भी कहा कि उन्हें प्रेम करने वाले लोगों का उनके लिए माफी मांगने का अधिकार है।

गौरतलब है कि भारतीय प्रेस परिषद के प्रमुख मार्कन्डेय काट्जू व बॉलीवुड की कई हस्तियों ने संजय दत्त को सजा से माफी दिलाने की मांग कर चुके हैं।

error: Content is protected !!