पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना

MAHILA AAYOG 02 MAHILA AAYOG 01अजमेर। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा लाडकुमारी जैन और सदस्य नीलम रायसिंघानी, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुमोदनी शर्मा ने रविवार को अपने अजमेर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में जन सुनवाई करते हुए विभिन्न तरह के अत्याचारों से पीडित महिलाओं की समस्याओं को सुना और उनके हल के लिये संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिये। लाडकुमारी जैन ने स्वामी न्युज के साथ हुई खास बातचित में बताया कि वे जल्द ही अजमेर में जिला स्तरीय जन सुनवाई करेंगी। उन्होंने पुलिस विभाग से संबंधित पीडित महिलाओं को यथाशीघ्र उचित कार्यवाही कर राहत दिलाने और उन्हें रिपोर्ट करने के आदेश दिये।

error: Content is protected !!