अजमेर। स्टार पल्स नर्सरी प्ले स्कूल का दूसरा सालाना वार्षिकोत्सव जवाहर रंगमंच पर रविवार सुबह आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि थे जबकि विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमरूद्दीन सांखला थे। कार्यक्रम के दौरान नन्ने मुन्ने बच्चों ने एक से बढकर एक बहतरीन रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती देकर दर्शकों को मंत्रमुग्द कर दिया। बच्चों को अतिथियों ने पुरूस्कृत कर उनका उत्सावर्धन किया।
