सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रम हुए आयोजित

union bank 02 union bank 01अजमेर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जिला स्तर पर सांस्कृतिक और खेलकुद कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें बैंक के स्टाफ और उनके परिवारजनों ने आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरूस्कार जीते। रामगंज शाखा बैंक प्रबंधक एनके दुआ ने बताया कि बैंक प्रबंधन द्वारा साल में एक बार बैंक के अधिकारीयों और कर्मचारियों के लिये गेट टू गेदर के आयोजन का फण्ड दिया जाता है जिससे आपसी प्रेम और भाईचारे को बढावा मिलता है।

error: Content is protected !!