जोधपुर। पंचायतीराज विभाग में कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती के जरिए सरकार अब तक करोड़ों रुपए एकत्र कर लिए हैं। प्रदेश भर में गत शुक्रवार तक 5 लाख 65 हजार 84 ऑनलाइन आवेदन किए जा चुके थे। इन आवेदनों से सरकार को मिले शुल्क का हिसाब लगाया जाए तो यह 15 से 17 करोड़ तक पहुंचता है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुए करीब एक माह बीत चुका है और सरकार ने पिछले दिनों भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 अप्रेल रात 12 बजे तक कर दी है। पूरे प्रदेश से जोधपुर में एलडीसी चयन के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 19 हजार 901 है। पूरे प्रदेश से जोधपुर में एलडीसी चयन के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 19 हजार 901 है। एक आवेदक से औसतन 300 रुपए शुल्क वसूलना माना जाए तो बेरोजगार अभ्यर्थियों से शुल्क के रूप में अब तक सरकार की तिजोरी में करीब 17 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं।