लंदन। याहू ने एक 17 वर्षीय युवा का बनाया हुआ एप करोड़ों पाउंड में खरीदा है। याहू ने मोबाइल न्यूज रीडर एप्लीकेशन समली को खरीदने की औपचारिक घोषणा भी कर दी है। हालांकि सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक याहू इसके लिए 3-6 करोड़ डॉलर का भुगतान करेगी। याहू ने एक बयान में कहा है कि वह इस सौदे को लेकर उत्साहित है। इस ऐप को बनाने वाले निक डी अलोसियो के दिमाग में इस एप को बनाने का विचार अपने एग्जाम के दौरान अपनी पढ़ाई को दोहराने के समय आया था। निक ने यह एप्लिकेशन 15 साल की उम्र में बनाया था। वह पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उनकी कंपनी में भारी निवेश के लिए हांगकांग के उद्योगपति ने अपनी इच्छा जाहिर की थी। इस कंपनी ने उस वक्त दस लाख पाउंड से ज्यादा के निवेश को आकर्षित किया था। अलसियो की कंपनी लोकप्रिय मीडिया प्रतिष्ठानों को न्यूज स्टोरीज का सार पेश कराती है।
याहू ने इस सौदे के अलावा निक को नौकरी देने की भी पेशकश की है। उम्मीद है कि निक की कंपनी के आला अधिकारी भी याहू में नई जिम्मेदारी के साथ दिखाई देंगे। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि निक जल्द ही दुनिया के सबसे कम उम्र के करोड़पति भी बन जाएंगे।
निक ने कहा है कि उन्होंने पहले यह नहीं सोचा था कि उन्हें यह सब अचानक मिल जाएगा। एक अंग्रेजी अखबार से हुई बातचीत में उन्होंने कहा है कि वह बचत करने पर ज्यादा जोर देते हैं, लिहाजा इस सौदे से मिले पैसे को भी वह बचाकर रखना ही पसंद करेंगे।
निक ने अपनी इस कामयाबी के लिए अपने साथियों का शुक्रिया अदा किया है। याहू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडम काहान ने इस सौदे पर खुशी जाहिर की है।