पालीगंज।आखिरकार सोमवार को प्रेमी प्रेमिका ने प्रशासन और प्रतिनिधियों के उपस्थिति में पालीगंज थाने में शादी कर ली। अंतरजातीय विवाह पर प्रत्यक्षदर्शियों ने उसकी सराहना की और नव दंपति को बधाई दी। पालीगंज थाने के महबलीपुर गांव निवासी सूर्यदेव राम का पुत्र सोनू कुमार (21 वर्ष) ने गांव के ही प्रमोद रविदास की पुत्री रूपा कुमारी (19 वर्ष) दो साल से प्रेम करते थे। इसकी भनक परिजनों को लगी तो डांट फटकार भी लगाई। दोनों प्रेमी युगल का प्रेम परवान चढ़ा तो तीन माह पूर्व घर छोड़कर दिल्ली भाग गये। उधर प्रमोद रविदास ने थाने में लड़के के परिजनों पर अपहरण का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि पुलिसिया दबाव बढ़ने केकारण सोमवार को दोनों थाने पहुंच गये।
प्रेमी-प्रेमिका के जिद के आगे मुखिया डॉ. अनिल कुमार, सरपंच रामनाथ चंद्रवंशी और थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने शादी की बात दोनों केपरिजनों से की तो लड़का पक्ष के परिजन तैयार हो गए। लेकिन लड़की के पिता ने इसका विरोध किया। हालांकि काफी समझाने-बुझाने के बाद लड़की के परिजन भी शादी के लिए राजी हो गये और पालीगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष नसीम अहमद व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शादी करा दी।