सोनिया के सामने ही उलझ पड़े कांग्रेस व सपा नेता

congress-and-sp-leaders-clashed-in-presence-of-sonia-gandhiरायबरेली। जिला अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान सोनिया गांधी के सामने ही सोमवार को सपा विधायक व कांग्रेस एमएलसी में विकास कार्यो को लेकर नोकझोंक हो गई। कांग्रेस एमएलसी दिनेश सिंह ने लोहिया गांवों में हो रहे विकास कार्यो में भेदभाव के आरोप पर बैठक से उठकर जाने की चेतावनी दे दी। सपा के मनोज पांडेय ने इस पर नाराजगी जताई। जिसके बाद सोनिया के दखल पर मामला शांत हुआ।

दिनेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जो धनराशि सभी को आवासों के लिए दे रही है, उत्तर प्रदेश सरकार उसे केवल लोहिया गांवों पर ही खर्च कर रही है। सपा के बछरावां विधायक रामलाल अकेला ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह बैठक विकास के लिए है, न कि राजनीति के लिए। जिस पर विधायक व एमएलसी में नोकझोंक होने लगी। विधायक ने बैठक से उठकर जाने की चेतावनी दे डाली। इसपर सांसद सोनिया ने अपने निजी सचिव धीरज श्रीवास्तव की ओर देखा। धीरज एमएलसी दिनेश सिंह की ओर गये और उन्हें शंात कराया। जिसके बाद मीटिंग शुरू हुई।

error: Content is protected !!