धौनी कट से महंगी कैटरीना जुल्फें

mask-named-celebrities-available-in-patnaपटना । होली के रंग से आपका चेहरा बेनूर न हो, इसलिए मुखौटा उपलब्ध है। बालों की हिफाजत के लिए आप मलिंगा, कैटरीना, साधु-संत, श्री देवी व धौनी कट भी अपना सकते हैं। मुर्गे के पंख भी लगा सकते हैं। लड़की बन सकते हैं। बाल के साथ पंजाबी दाढ़ी, जटा, और जोकर भी बन सकते हैं। बाजार ने होली में रूप-रंग बदलने के हर उपाय जुटा रखे हैं। धौनी हेयर स्टाइल 40 से 50 रुपये में उपलब्ध है तो कैटरीना की जुल्फ 100 से 120 में। मिक्की माउस, ड्रैकूला, कार्टून कैरेक्टर, भूत-प्रेत व देवताओं की आकृति में तैयार मुखौटों का भी बाजार में जलवा है। बाल, ज्यादातर आइटम दिल्ली व मुंबई से आए हैं।

टोपियों का भी जलवा

होली के बाजार में टोपी की बात न हो तो मामला जमता नहीं। मार्केट में अमेरिकन टोपी, रबड़ टोपी, मल्टी टोपी, नवाब टोपी व कपड़ा टोपी के साथ दर्जन भर वेरायटी मौजूद है।

कड़ी है प्रतिस्पर्धा

थोक मंडी मच्छहरट्टा में कारोबार कर रहे ननकी मिश्र, आसिफ पप्पू, चंदन सिंह व मनोज दास की मानें तब दूसरे प्रांतों से आयी फैंसी टोपियां पटना सिटी के टोपी उद्योग को कड़ी टक्कर दे रहीं हैं। चुनौती देखते हुए लोकल कारीगरों ने भी डिजाइनर टोपियां बनाई हैं। मालूम हो कि पटना सिटी के मेहंदीगंज और बिहारशरीफ के कारीगर टोपी बनाते हैं।

error: Content is protected !!