पापा बचा लो.मुझे उठा ले गए

woman-kidnapped-in-uttar-pradeshअलीगढ़ । पापा मुझे बचा लो, ये लोग बेहोश कर उठा ले गए हैं, मुझे बहुत डर लग रहा है। मोबाइल पर आया बेटी का मैसेज देख पिता के होश उड़े गए। हर संभावित जगह भाग-दौड़ की। थाने में गुहार भी लगाई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर ली। गांव मंडला के सत्यदेव शर्मा ने बेटी पूनम उर्फ प्रेरणा की शादी इसी साल बाजना (मथुरा) में की थी। सत्यदेव ने बताया कि बेटी की पहली होली थी, सो 17 मार्च को मायके आ गई। 22 मार्च की सुबह 11 बजे पूनम अपने टेबलेट में सॉफ्टवेयर डलवाने अलीगढ़ के लिए निकली थी। डीएस कॉलेज के पास एक साइबर कैफे में पहुंची थी, यहां उसकी इंट्री भी है। उसने शादी से पहले यहीं से कंप्यूटर कोर्स किया था। यहां से निकलने के बाद उसका कोई पता नहीं चला। पिता ने बताया कि 22 मार्च की रात 8.14 बजे बेटी के मोबाइल से उनके मोबाइल पर मैसेज आया। अगले दिन थाना गौंडा में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। सोमवार को एसएसपी ऑफिस में फरियाद लेकर पहुंचे पिता ने बताया कि थाना पुलिस अभी तक तलाश नहीं कर सकी है।

error: Content is protected !!