अजमेर डेयरी का खुला अधिवेशन जवाहर रंगमंच पर

r c choudharyअजमेर। अजमेर दूध उत्पादक सहकारी संघ का खुला अधिवेशन कल दोपहर को जवाहर रंगगंच पर आयोजित होगा। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी ने बताया की कल  29 मार्च को प्रात: 11 से 1 बजे तक डेयरी की ए.जी.एम. होगी उसके पश्चात 1 बजे से खुला अधिवेशन होगा। होली स्नेह मिलन का आयोजन भी इस अवसर होगा। चौधरी ने बताया कि इस अधिवेशन मे सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा, शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, खादी एवं डेयरी राज्यमंत्री श्री बाबूलाल नागर सहित विभिन्न विधायक भाग लेगें।

error: Content is protected !!