जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारा संकल्प है कि राज्य में कोई भी बिना छत के नही रहे। शहरी एवं ग्रामीण सभी बीपीएल परिवारों को पके मकान का सपना पूरा किया है। गहलोत रविवार को करौली जिले के दानालपुर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की द्वितीय किश्त के चैक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना में अब राशि बढ़ाकर 50 हजार से 75 हजार रूपये कर दी गई है ताकि अच्छी तरह मकान बन सके। उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप योजनाएं प्रदेश के नवनिर्माण में कारगर साबित हुई है। उन्होंने कहा कि अन्न सुरक्षा योजना में बीपीएल परिवारों को 1 रूपये किलो की दर पर गेहूं मिलेगा तथा 7 अप्रेल से सभी स्वास्थ्य संबंधी जांचे निःशुल्क की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गांव-शहर, अमीर-गरीब सभी लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू की है जिसका परिणाम जनता के सामने है। देश के अन्य राज्य भी हमारी फ्लैगशिप योजनाओं को अपनाकर अपने प्रदेश में लागू करने के लिए अध्ययन करने आ रहे है। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में आमजन के लिए जो योजनाएं लागू की गई है वे स्वतंत्रा भारत के इतिहास में ऐतिहासिक साबित होंगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब,मजदूर एवं आम आदमी के लिये कार्य किया है जिससे सभी वर्ग लाभान्वित हुये है। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक बीपीएल परिवार को 1 रूपये किलो की दर से गेहूं मिलेगा। नरेगा में कार्य करने के दिनो की संख्या 150 कर दी गई है। अब नरेगा में परिसम्पत्ति के निर्माण के लिये राज्य सरकार सामग्री मद में पैसा देगी। उन्होंने कहा कि हमारे फ्लैगशिप कार्यक्रम एवं वित्तीय प्रबंधन की 13 ववित्त आयोग, आरबीआई एवं योजना आयोग ने भी प्रशंसा की है। प्रदेश ने पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा एवं खनिज संसाधन के उपयोग मभी महत्वपूर्ण उपलधि हासिल की है इससे आने वाला समय प्रदेश के नवनिर्माण की ओर इशारा कर रहा है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने ग्राम दानालपुर में 31 भूमिहीन गरीब परिवारों को निःशुल्क आवासीय पट्टों का वितरण किया। उन्होंने अपने हाथों से गाडिया लुहार परिवार की श्रीमती कमला, सुनीता, लीला, श्याम व शंकर को तथा भांड जाति के सतवीर व शंकर के परिवार को भूखण्ड के पट्टे दिए। उन्होंने कचरा बीनने वाले रमेश, विनोद के परिवारों, बाजरिया जाति के अर्जुन व रामसहाय को निःशुल्क भूखण्ड के पट्टे देकर लाभान्वित किया।
31 परिवारों को निःशुल्क पट्टे वितरण
मुख्यमंत्री ने ग्राम दालानपुर मही मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना में 5 बीपीएल परिवारों को द्वितीय किस्त की राशि के चैक भी वितरित किये।
5 बीपीएल परिवारों को द्वितीय किस्त की राशि का वितरण
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान, ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, पशुधन बोर्ड अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह सूपा, पूर्व विधायक हरीसिंह, विधायक भरोसीलाल जाटव, जिला कलटर आरएस जाखड, स्थानीय सरपंच श्रीमति कमला मीणा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।