अजमेर। नानक का बेडा स्थित हरी सुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय और अजयनगर सिन्धी समाज के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को झुलेलाल जयन्ति का पर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने झुलेलाल के जीवन पर प्रकाश डाला और गीत और भजन भी प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिन्धी समाज के अध्यक्ष भगवान कलवाणी और अध्यक्षता कर रही डॉ. कमला गोकलानी ने झुलेलाल के जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। सुधार सभा के नारायणदास मीरचन्दानी और वासदेव कृपलानी ने भी अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर छात्राआंे के लिये आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता मंे विजयी रही छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य लाजवन्ती आहूजा ने कार्यक्रम में आये सभी मेहमानों का आभार जताया।