अजमेर। रेलवे फ्रिट कोरिडोर परियोजना 2010 के अन्तर्गत शहर के बीचोबीच चल रहे रेल कार्यो को गैरकानुनी बताते हुए इसे तुरन्त रोकने की मांग को लेकर एक अप्रैल से ज़िला कलेक्ट्रेट के बाहर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष गणपतलाल गोरा के नेतृत्व में कल्याणीपुरा नया घर के लोग धरने पर बैठे है। धरने के तीसरे दिन बुधवार को भी किसी भी प्रसाशनिक अधिकारी ने धरनार्थीयो से बात करना उचित नही समझा। गौरा ने बताया कि 6 सुत्रीय मांगपत्र प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम जिला कलेक्टर को सोंपा गया लेकिन कोई कार्यवाही अभी तक नही हो पायी है। जब तक उन्हें इस परेशानी से निजात नही मिलेगी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।