अजमेर। बीती रात क्रिश्चियनगंज थाने में तीन अलग-अलग दुराचार के मामले दर्ज हुए और तीनो ही मामले नाबालिगो के साथ घटीत हुए, जिससे पुलिस पशोपेश में पड़ गयी। पहला मामला बंजारा बस्ती कोटड़ा का है, जहां की युवती को रामनगर माली मोहल्ले का रहने वाला ललित रेगर जबरन अपने साथ ले गया और एक निर्माणाधीन मकान में उसके साथ दुराचार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने आरोपी ललित रेगर को गिरफ्तार कर बुधवार केा जेएलएन अस्पताल में उसका मेडिकल कराया।
दूसरा मामला ग्लोबल कॉलेज के पीछे सरकारी कवार्टर का है जहां रहने वाली एक विवाहिता ने भीलवाडा निवासी मोहम्मद हुसैन और बूंदी निवासी साबिर पर 10 महिने पहले बहलाफूसला कर भगा ले जाने और इन 10 महिनो में भीलवाडा, नीमच और उदयपुर में रखकर उसके साथ दुराचार किया। जैसे तैसे वह आरोपी के मोबाईल से अपने घरवालो को सूचना देकर अजमेर आई जबकि आरोपी फरार हो गये। तीसरे मामले में आरोपी सिकंदर रावत जो खुली मजदूरी करता है, उसने युवती को घर से उठाकर उसके साथ दुराचार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।