नई दिल्ली। स्टील उत्पादक कंपनियां लागत में बढ़ोतरी के चलते स्टील की कीमतों में 1,400 रुपये प्रति टन तक की बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है। दिग्गज फ्लैट स्टील निर्माता कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि हमने कीमतों में तीन से चार फीसद की वृद्धि तत्काल लागू की है। अन्य कंपनियां भी एक या दो दिन में कीमतों में वृद्धि कर सकती हैं। इस माह रेल भाड़े में वृद्धि लागू होने से परिवहन लागत में 60 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा आयातित स्टील के मुकाबले घरेलू स्टील की कीमतें 50 से 70 डॉलर तक कम हैं।
कतर की कंपनी ने खरीदी बुश फूड्स
बासमती चावल कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी बुश फूड्स ने अपनी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी कतर की निवेश फर्म हसद फूड्स को बेच दी है। यह सौदा 10 करोड़ डॉलर में हुआ। हसद फूड्स कतर होल्डिंग के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। कतर होल्डिंग कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआइए) में शामिल है। यह कृषि और पशुपालन क्षेत्र में निवेश करती है। बुश फूड्स नीसा ब्रांड से बासमती चावल की बिक्री करती है। पिछले साल कंपनी का कुल कारोबार 1,340 करोड़ रुपये रहा।
हुंडई ने वापस मंगाई कारें
दक्षिण कोरियाई कार कंपनियों हुंडई और किया ने एयर बैग और ब्रेक लाइट में खराबी के चलते करीब 19 लाख कारें वापस मंगाई हैं। ब्रेक लाइट में खराबी के चलते हुंडई ने अपनी एक्सेंट, एलांट्रा, जेनेसिस कूप, सैंटा फी, सोनाटा, टक्सन और वेराक्रूज कारें वापस मंगाई हैं। किया ने अपनी ऑप्टिमा, रोंडो, सेडोना कारें वापस मंगाई हैं। यह कारें वर्ष 2007 से 2011 के बीच बनाई गई। अमेरिकी सुरक्षा नियामक ने इन कारों में गड़बड़ी होने की बात कही थी।