बाड़मेर। बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड से 40 किमी दूर स्टेट हाइवे-40 पर मंगलवार देर रात अज्ञात शिकारियों ने नौ हिरणों का शिकार किया। शिकारियों ने मृत हिरणों को बोरों में भरा। बोरों को वहीं छोड़कर शिकारी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन तब तक शिकारी फरार हो चुके थे। मृत हिरणों में 8 मादा हिरण शामिल है। एक हिरण गर्भवती थी। गर्भवती हिरण के पोस्टमार्टम के दौरान पेट से दो बच्चे भी निकले। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक हिरणों की मौत लाठियों से पीटने से हुई।
हिरणों के शिकार से गुस्साए ग्रामीणों ने समाजसेवी तेजाराम जाजड़ा के नेतृत्व में हाईवे जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी धन्नाराम विश्नोई हिरणों के शव हटाने लगे तो वहां एकत्रित ग्रामीण भड़क गए।
मामला गरमाता देख बायतू के तहसीलदार महावीर जैन ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे मगर ग्रामीणों ने वार्ता से इनकार कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग थी कि उपखण्ड अधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके आकर वार्ता करें।