मकराना/जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के मकराना उपखंड में बुधवार सुबह फेसबुक पर अनर्गल टिप्पणी मामले में एक समुदाय विशेष की उग्र भीड़ ने कस्बे में जमकर उत्पात मचाया। सुबह 10 बजे एक विरोध रैली के रूप में एकत्रित भीड़ उग्र हो गई और पुलिस स्टेशन पर पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस बस को भी आग के हवाले कर दिया।
थाने पर पथराव के बाद उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोलों का सहारा भी लेना पड़ा। करीब दो-ढाई घंटे तक चले इस घटनाक्रम में थानाधिकारी सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी के बाद से नागौर और अजमेर जिले के आला पुलिस अघिकारी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल स्थित नियंत्रण में है। हालांकि, कस्बे का बाजार पूरी तरह से बंद है।