जनगणना कार्य में लगे शिक्षकों को सूचना देकर कलेक्ट्रेट बुलाया

jan gananna karye 02 jan gananna karye 01अजमेर। जनगणना कार्य में लगे शिक्षको को एडीएम सिटी के जरीए सूचना देकर कलेक्ट्रेट बुलाया गया। कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षको ने आरोप लगाया कि आज से स्कूलो में परिक्षायें शुरू हो गयी है, ऐसे में आवश्यक कार्य का हवाला देकर उन्हें यहा बुला लिया गया लेकिन दो घंटे से ज्यादा वक्त गुजरने के बाद भी किसी ने कोई सुध नही ली। वहीं विभाग के कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नही होने का आरोप लगाते हुए शिक्षको ने कहा कि उन्हे बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाये और बेगारी कराने के लिए बेरोजगारों का सहारा लिया जाये।

error: Content is protected !!