अजमेर। केसरगंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 3 दिवसीय भगवान आदिनाथ जन्मकल्याणक महामहोत्सव इंदौर से आये बालब्रह्मचारी तरूण भैय्या के सानिध्य में उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। गुरूवार शाम केसरगंज स्थित दिगंबर जैसवाल जैन में 1008 दीपको और सैकडो लेज़र किरणो से भगवान आदिनाथ की संगीतमय महाआरती में हजारो जैन महिला पुरूष, धर्मावलंबीयो ने नाचते गाते भाग लिया। वहीं बच्चे और युवा भी फिल्मी धुनो पर आधिरित डीजे साउंड पर थिरकने से अपने आपको नही रोक पाये।