फिटनेस के साथ फैशन पर भी ध्यान

focus-on-fitness-with-fashionनई दिल्ली। खूबसूरत व आकर्षक दिखने के लिए फिट होना बहुत जरूरी है। आज के युवाओं में फिटनेस के साथ फैशन को लेकर काफी क्रेज है। गर्मियों के आते ही दिल्ली के युवाओं में फैशन के रंग साफ नजर आने लगे हैं। खुद को फिट रखने के साथ वह बिना हिचक सभी रंग व डिजाइन के कपड़ों को पहन रहे हैं।

बोल्ड कलर व लुक युवाओं को स्टाइलिश बना रहा है। पारंपरिक परिधान हो या वेस्टर्न कैजुअल लुक सभी में फैशन का जबरदस्त प्रभाव देखा जा सकता है। वहीं फुटवियर से लेकर हैट, हेयर स्टाइल व अन्य एसेसरीज में फैशन की धमक देखते ही बनती है। दोस्तों के साथ होने वाली पार्टी में जहां फैशन के अलग ही रंग नजर आते हैं, वहीं पारिवारिक व शादी पार्टी में फैशन का परंपरागत रूप नजर आता है।

महानगरों में फैशन की धमक सबसे पहले

सैफ अली खान व अनिल कपूर जैसे स्टारों केलिए परिधानों को डिजाइन करने वाले बॉलीवुड के नामी डिजाइनर राघवेंद्र राठौर बताते हैं.

आज के युवाओं में फैशन को लेकर जबरदस्त क्रेज है। खुद को स्टाइलिश दिखने के लिए सबसे पहले वह खुद को फिट रखने में भी ज्यादा यकीन कर रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे महानगरों में फैशन का क्रेज सबसे पहले हावी होता है। लेकिन दिल्ली केयुवाओं की बात ही कुछ और है। हालांकि धीरे-धीरे मार्केट ट्रेंड के अनुसार डिजाइंड व ब्रांडेड परिधानों के मूल्यों में इजाफा हो रहा है। लेकिन युवा ट्रेंड के कपड़ों को बिंदास तरीके से पहन रहे हैं। चार साल के भीतर ही फैशन में काफी बदलाव आया है।

आज 70 व 90 दशक के फैशन कुछ बदलाव के साथ दोबारा से मार्केट में आ चुके हैं, जिनमें प्रिटेंड टॉप, चेक शर्ट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कपड़ों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए वे एक नया कलेक्शन लेकर आये हैं, जिसका नाम क्लब जोधपुर है। इसके तहत महंगे व ब्रांडेड लुक के परिधान कम कीमतों पर उपलब्ध होंगे।

परंपरागत परिधानों में भी फैशन का क्रेज

परंपरागत परिधानों में आजकल गोल्डन वर्क की जगह कई बॉर्डर वाले लहंगे और कुर्तियों को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं जींस ऑल टाइम फेवरेट है। लेकिन गर्मियों में इसके शॉर्ट्स काफी पसंद किए जाते हैं, जो काफी सुविधाजनक होने के साथ-साथ फैशनेबल हैं। कॉटन के वाइड टॉप गर्मियों में काफी अच्छे लगते हैं। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर के डिजाइन कपड़े युवाओं को आजकल काफी पसंद आ रहे हैं। फिर चाहे वो कैजुअल हों या पार्टीवियर।

फैशन डिजाइनिंग की छात्रा अंशुल ढींगरा कहती हैं कि हल्के रंग अधिक भाते हैं गर्मियों में गर्मियों में कपड़े रंगीन काफी अच्छे दिखते हैं लिहाजा वह हल्के रंगों में हों। लाइट पिंक, ऑरेंज, ब्लू, पर्पल व लेमन अधिक चलन में हैं। कॉटन, जार्जेट से बने टॉप को युवतियां खूब पसंद कर रही हैं। हल्के फूल के पि्रंट के टॉप के साथ जींस और शॉट्स काफी पसंद हैं। इसके साथ रंगीन गॉगल काफी अच्छे दिखते हैं। इन सबके लिए खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है, तब आप पर हर डिजाइन के कपड़े अच्छे लगते हैं।

फैशन डिजाइनिंग की छात्रा निधि भाटिया कहती हैं कि अभिनेत्रियों के लिबास खूब भाते हैं। प्रिंटेड टॉप के साथ जींस काफी पसंद की जा रही हैं। फिल्मों के ट्रेंड के साथ-साथ आज युवाओं को आधुनिक परिधान काफी पसंद आते हैं। जिनकी उन्हें काफी जानकारियां भी होती हैं। अभिनेत्रियों में मुझे करीना कपूर व आलिया भट्ट के ड्रेस काफी पसंद आते हैं। पार्टियों के लिए दोस्तों व पारिवारिक दोनों के लिए अलग-अलग परिधान होते हैं जिनमें रंगों की ही प्राथमिकता होती है।

error: Content is protected !!