वाशिंगटन। भारतीय मूल के लापता युवक सुनील त्रिपाठी के परिजनों ने उसकी घर वापसी की भावुक अपील करते हुए एक वीडियो जारी किया है। सुनीत गत 16 मार्च से लापता है। वीडियो में सुनील की मां जूडी त्रिपाठी ने कहा कि सुनील की मौजूदगी के बारे में पता नहीं चल रहा है। हम उससे सीधे तौर पर बात करना चाहते हैं।
इस वीडियो के जरिए सुनील की बहन संगीत ने कहा कि मैं तुम्हें अपनी हालिया पूर्वी अफ्रीका की यात्रा के बारे में बताना चाहती हूं। मैं तुम्हारे लिए हमेशा की तरह फुटबाल जर्सी लेकर आई हूं। मैं तुम्हें यह जर्सी पहने हुए देखना चाहती हूं।
कानपुर में पैदा हुए और ब्राउन यूनिवर्सिटी के स्नातक के छात्र सुनील के पिता अखिल त्रिपाठी ने उम्मीद जताई है कि इस अपील को सुनकर उनके तीन बच्चों में सबसे छोटा सुनील वापस लौट आएगा।
सुनील अपना मोबाइल, आइडी व पर्स घर पर ही छोड़ गया था। सुनील एक सॉफ्टवेयर कंपनी भी चलाता है। सुनील के दोस्तों द्वारा फेसबुक पर बनाए पन्ने को अब तक 11 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। पुलिस को कई लोगों ने फोन करके जानकारी दी है। कई दुकानदार भी अपने निजी कैमरों की फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा रहे हैं। बताया जाता है कि सुनील अवसाद का शिकार था। उसने विश्वविद्यालय से छुट्टी ली हुई थी।