अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गत वित्तीय वर्ष में फरवरी माह तक एक लाख 68 हजार 563 स्थानांे पर छापामार कार्यवाही की जाकर 72 हजार 545 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गयी है। निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए गत वित्तीय वर्ष के दौरान फरवरी माह तक की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में 5 हजार 16 प्रकरणों मे पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर) दर्ज करायी जाकर 159 व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गयी है वहां उपभोक्ताओं पर 59 करोड़ 4 लाख एक हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। जिनमें से 32 करोड़ 31 लाख 8 हजार रूपये मौके पर ही वसूली की गई है।
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम क्षेत्र के जिलांे में बिजली चोरी की सर्वाधिक एफ.आई.आर. सीकर सर्किल मे 809 दर्ज करायी गयी है। जबकि झुंझुनूं में 764, नागौर में 672, उदयपुर में 607, चितौड़गढ़ एवं अजमेर शहर वृत में 554-554, भीलवाड़ा में 377, राजसमन्द में 206, प्रतापगढ़ में 133, बांसवाड़ा में 128, डूंगरपुर में 86 तथा अजमेर जिला वृत में 126 प्रकरण दर्ज कराये गए है।
उन्होने बताया कि बिजली चोरी के प्रकरणों में उपभोक्ताओं से वसूली गयी जुर्माना राषि सर्वाधिक सीकर सर्किल में 5 करोड़ 16 लाख 12 हजार रूपये हुई जबकि उदयपुर में 4 करोड़ 54 लाख 85 हजार रूपये, झुंझुनूं में 4 करोड़ 48 लाख 68 हजार रूपये, नागौर में 3 करोड़ 69 लाख 43 हजार रूपये, भीलवाड़ा में 2 करोड़ 96 लाख 78 हजार रूपये, राजसमन्द में 2 करोड़ 86 लाख 30 हजार रूपये, चितौड़गढ़ में 2 करोड़ 36 लाख 30 हजार रूपये, अजमेर शहर वृत में एक करोड़ 92 लाख 37 हजार रूपये, बांसवाड़ा में एक करोड़ 32 लाख 14 हजार, अजमेर जिला वृत में एक करोड़ 25 लाख 83 हजार रूपये, डूंगरपुर में 89 लाख 61 हजार रूपये तथा प्रतापगढ़ में 82 लाख 67 हजार रूपये की जुर्माना राषि वसूली गई हैं।
प्रबंध निदेषक ने बताया कि बिजली चोरी प्रकरणों में सर्वाधिक गिरफ्तारी नागौर सर्किल में 48 व्यक्तियों की गई है जबकि बांसवाड़ा में 27, अजमेर शहर सर्किल में 19, सीकर में 15, झुंझुनंू में 14, भीलवाड़ा में 9 तथा उदयपुर में 7 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है।