जयपुर। शहर मे अशांत हुए सांगानेर कस्बे में अब हालात शांतिपूर्ण होने लगे है। पिछले दो तीन दिनों मे कोई अप्रिय घटना सामने मद्देनजर पहली बार दिन के कर्फ्यू में छह घंटे की लम्बी ढील दी गई। इलाके में सुबह साढ़े दस बजे कर्फ्यू में दी गई ढील को शाम साढ़े चार बजे समाप्त कर दिया गया। कर्फ्यू में ढील के दौरान डिपार्टमेंटल व मेडिकल स्टोर्स ही खोले गए, बाकि बाजार बंद रहा।
पुलिस ने सूत्रों ने बताया कि ढील के दौरान क्षेत्र में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। क्षेत्र में पुलिस, आरएसी आदि के जवान तैनात हैं और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही हैं। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
कांग्रेस ने बनाई कमेटी
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता विमल यादव और जयपुर शहर जिला अध्यक्ष सलीम कागजी ने बताया कि विवाद के चलते क्षेत्र की आधा दर्जन से ज्यादा फैक्ट्रियों को आग के हवाले कर दिया गया। क्षेत्र में लगभग पचास करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। कुछ पदाधिकारियों को इलाके में सर्वे कर नुकसान का आंकलन करने को कहा है। इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।