नई दिल्ली। बाबा रामदेव पर सीबीआई का शिकंजा कसने वाला है। उनके गुरु स्वामी शंकर देव के सुबह की सैर के दौरान हरिद्वार से कथित अपरहण के संबंध में सीबीआई जल्द ही पूछताछ करेगी। सीबीआई उत्तराखंड के लिए रवाना हो चुकी है।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक उनके गुरू कहां हैं, कैसे हुआ था हादसा, इन सब को लेकर पूछताछ होगी। आपको बता दें कि बाबा रामदेव के गुरू शंकर देव छह साल पहले रहस्यमयी स्थिति में लापता हो गए थे।
सीबीआई ने पिछले माह इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत एक मामला दर्ज किया है। यह धारा अपहरण और अवैध रूप से पकड़ कर रखे जाने से जुड़ी है।