लोकसभा चुनाव में 160 सीटों पर होगा सोशल मीडिया असर

social-media-affect-160-lok-sabha-resultsनई दिल्ली। एक अध्ययन में दावा किया गया है कि अगले आम चुनाव में सोशल मीडिया देश की 160 लोकसभा सीटों के परिणामों को प्रभावित करेगा।

आइआरआइएस नॉलेज फाउंडेशन और इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्ययन में कहा गया है कि सोशल मीडिया महाराष्ट्र की सबसे ज्यादा 21 लोकसभा सीटों को प्रभावित करेगा। इसके बाद गुजरात (17) का नंबर आता है। उन संसदीय सीटों के नतीजों पर सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है जहां फेसबुक यूजर्स की संख्या पिछले लोकसभा चुनाव में विजयी उम्मीदवार के जीत के अंतर से अधिक है या जहां कुल मतदाताओं में दस फीसद से अधिक फेसबुक यूजर्स हैं।

अध्ययन के मुताबिक सोशल मीडिया उत्तर प्रदेश की 14, कर्नाटक की 12, तमिलनाडु की 12, आंध्र प्रदेश की 11 और केरल की 10 सीटों को प्रभावित करेगा। राजधानी की सात और मध्य प्रदेश की नौ सीटों के परिणामों पर भी इसका असर पड़ने की संभावना है।

error: Content is protected !!