सुरड़िया में 253 नामान्तरण तस्दीक एवं 330 पट्टे ज़ारी

beawar-logoब्यावर। ब्यावर उपखण्ड की जवाजा पंचायत समिति के सुरड़िया पंचायत मुख्यालय पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुकवार को सम्पन्न शिविर में प्रभारी अधिकारी ब्यावर एसडीओ इन्द्रजीत सिंह तथा जवाजा प्रधान किशन महाराज, सरपंच बदामी देवी, सरपंच संघ अध्यक्ष लाडूसिंह सहित अन्य विभिन्न ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को शिविर के उद्देश्यों से अवगत कराया तथा घर आई इस गंगा का पूरा फायदा उठाने का आह्वान किया। तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया, बीडीओ हरीश मीणा ,बीसीएमओ डॉ0 सी0एल0परिहार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियो की टीमों ने शिविर मंे उपस्थित हुए क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की समस्याओं एवं प्रकरणों की मुस्तैदी से सुनवाई कर उन्हें राहत दी।
राजस्व टीम ने पंचायत क्षेत्र के 253 नामान्तरण, 10 बंटवारे, 28 नकल तथा 173 इन्द्राज़ दुरूस्ती प्रकरण के निस्तारित कर जरूरतमंदों को 118 जाति प्रमाण पत्र, 126 मूल निवास प्रमाण पत्र तथा 108 पासबुक बनाकर सुलभ कराये। ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभागीय टीम द्वारा शिविर में नियम 157 के तहत 300 पट्टे तथा नियम 158 के तहत 15 पट्टे ज़ारी किये । साथ ही 35 पेंशन स्वीकृति ज़ारी कर 530 जन्म व मृत्यु संबंधी प्रमाण पत्र बनाकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया। रोड़वेज की ओर से 3 निशक्तों एवं 35 वरिष्ठ नागरिकों को पहचान पत्र प्रदान किये। डॉ0 अजय अरोड़ा की पशुपालन विभागीय टीम ने शिविर मौके पर पंचायत क्षेत्र के 127 पशुओं का उपचार किया तथा 120 पशुओं का टीकाकरण, 2 का बधियाकरण , 15 का बांझपन निवारण कर 453 पशुओं को कृमिनाशक घोल का सेवन करा पशुपालकों को राहत दी।
चिकित्सा एवं विभाग स्वास्थ्य विभाग द्वारा 102 मरीजांे को उपचार दिया, 2 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर 10 टीकाकरण किया एवं एक निशक्त को हाथोंहाथ निशक्तता प्रमाण पत्र बनाकर सुलभ कराया। स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सुरड़िया गांव के 15 बच्चेंा ने भाग लिया जिसमें लक्की/टीकमसिंह प्रथम, बाबू/भीमसिंह द्वितीय तथा कुन्दन / श्रवणसिंह तृतीय रहें जिनको नकद राशि देकर पुरूस्कृत किया गया।

error: Content is protected !!