अजमेर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री तपेन्द्र कुमार ने आज अजमेर में कर बोर्ड के अध्यक्ष पद का कार्यभार सम्भाल लिया। तपेन्द्र कुमार मार्केटिंग बोर्ड के प्रशासक के पद से स्थानान्तरित होकर यहां आये हैं और पूर्व में भी अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके हैं।