नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी स्वर्गीय दीपक भारद्वाज पर दिल्ली और हरिद्वार में करीब 111 सिविल मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि यह मामले विवादित प्रापर्टी की खरीद के किए गए हैं। जिस नितेश कुंज फार्महाउस में कारोबारी की हत्या हुई है उस पर भी विवाद है। दिल्ली पुलिस ने भी दीपक पर सौ से ज्यादा मामले दर्ज होने की पुष्टि की है। वही इस मामले में हत्यारोपी स्वामी प्रतिभानंद पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
पुलिस ने कारोबारी की हत्या मामले में सातवीं गिरफ्तारी प्रदीप के रूप में की है। प्रदीप पर आपराधिक षडयंत्र में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में जांच में पता दीपक बेहद झगड़ालू किस्म के व्यक्ति थे। उनके आफिस में रहने के दौरान पूरा स्टाफ उनसे डरकर रहता था। इस जांच में यह भी पता लगा है कि वह अपने स्टाफ को महीने की तनख्वाह भी वक्त पर नहीं देता था।
पूछताछ में शामिल एक युवती ने पुलिस को बताया है कि उसका किसी महिला से कोई संबंध नहीं था। उसने बताया कि वह किसी से ज्यादा संबंध नहीं रखता था। हालांकि इसके उलट पुलिस को दीपक की पर्सनल डायरी से कई महिलाओं के फोन नंबर मिले हैं। पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि दीपक की बात का विरोध सबसे अधिक उनका बड़ा बेटा करता था, जबकि छोटा बेटा नितेश अक्सर चुप रहता था। नितेश पर ही अपने पिता की हत्या कराने का आरोप है।
इस बीच अरबपति बिल्डर व कारोबारी दीपक भारद्वाज की हत्या की सुपारी लेने वाले महंत स्वामी प्रतिभानंद पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार प्रतिभानंद की जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। स्वामी प्रतिभानंद की तलाश में नासिक, मुंबई और अहमद नगर में छापेमारी की गई है। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अब क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी उसकी तलाश करेगी।