अजमेर। राष्ट्रीय युवा कौमी एकता कमेटी के द्वारा केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री के. रहमान खान का पुतला जलाकर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम ज्ञापन प्रेशित किया। कमेटी के अध्यक्ष उसमान खान घड़ियाली ने बताया कि हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जायरीन के लिए प्रबन्ध करने वाली दरगाह कमेटी का साथ माह बीत जाने के बाद भी आज तक न तो गठन किया गया और न ही कमेटी की घोषणा की गई। 1955 से लेकर यह पहला मौका है, जब न दरगाह कमेटी है, न स्थाई नाजिम है। 7 मई से ख्वाजा साहब का उर्स शुरू होने वाला है, मगर अभी तक प्राश्सनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गये। इसी बात को विरोध करते हुए दरगाह के लंगर खाना गली गेट नम्बर 2 पर अल्पसंख्यक मंत्री के. रहमान खान का पुतला जलाया गया।
