अभी बचत खाते पर आपका बैंक आपको चार फीसद की ब्याज दर देता है। रिजर्व बैंक ने कुछ वक्त पहले बैंकों को बचत खाते पर अपनी सहूलियत के हिसाब से ब्याज दरें तय करने की छूट दी है। इसके बाद कुछ बैंको ने 6 या 7 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश की है। लेकिन कम लोगों को ही पता है कि बैंक की ऑटो स्वीप सुविधा से आपको अपने बचत खाते पर फिक्स्ड डिपॉजिट का ब्याज मिल सकता है। आपको बैंक के पास एक निश्चित रकम के ऊपर की राशि को ऑटो स्वीप सुविधा से जोड़ने का आवेदन करना होगा।
बैंक इस न्यूनतम राशि से ऊपर की रकम को एफडी में बदल देता है। इस एफडी की अवधि के आधार पर आपको ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर एक साल के लिए एफडी पर ब्याज दर आठ फीसद है तो आम बचत खाते की न्यूनतम राशि पर आपको चार फीसद का ब्याज मिलेगा। वहीं, ऑटो स्वीप होने वाली राशि पर आठ फीसद का ब्याज मिलेगा।
आपको यह भी सुविधा है कि जब आपको जरूरत हो, अपनी मर्जी से पैसा निकाल भी सकते हैं। इसे रिवर्स ऑटो स्वीप कहते हैं। इस प्रक्रिया में एफडी तोड़ दी जाती है और आपका पैसा वापिस सामान्य बचत खाते में पहुंच जाता है।
मान लेते हैं कि आपने अपने सेविंग अकाउंट में एक साल के लिए एक लाख रुपये रखे। इस पर चार फीसद की ब्याज दर से साल भर में आपका ब्याज बना 4,000 रुपये। अब अगर आपने 20,000 की सीमा के बाद ऑटो स्वीप की सुविधा ली तो 20,000 रुपये पर आपका ब्याज बनेगा 800 रुपये और बचे हुए 80,000 रुपये पर 8 फीसद की दर से आपको मिलेंगे 6,400 रुपये। यानी कुल मिलाकर 7,200 रुपये जो सामान्य ब्याज दर के मुकाबले 80 फीसद ज्यादा रकम है।
एक्सिस बैंक में इस सुविधा को एनकैश 24, यूनियन बैंक में यूनियन फ्लेक्सी डिपॉजिट योजना, एचडीएफसी बैंक में सुपर सेवर सुविधा, भारतीय स्टेट बैंक में मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट अकाउंट के नाम से जाना जाता है। आपको सलाह है कि आप अपने बैंक के पास जाकर इस सुविधा के बारे में पता करें और अपने बचत खाते से ज्यादा से ज्यादा फायदा कमाएं।