अजमेर। संभाग के सबसे बडे़ जेएलएन अस्पताल में मंगलवार से लेबटेक्निशियन सुबह 8 से 11 बजे तक कार्य का बहिष्कार करेंगे। महेश पाराशर ने बताया कि राजस्थान लेबटेक्निशियन कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष खेमचन्द सोमवंशी के निर्देशानुसार वेतन विसंगती, मेस, वॉश और रिस्क एलाउंस सहीत विभिन्न मांगों को लेकर 3 दिन तक कार्य का बहिष्कार किया जायेगा और 22 अप्रेल को संभाग के सभी लेबटेक्निशियन कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देंगे। 25 अप्रेल को जयपुर में सवाई मानसिंह हॉस्पिटल से स्टेचयू सर्किल तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलन्द की जायेगी।
इसी तरह राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ द्वारा छठे वेतन आयोग के अन्तर्गत संशोधित ग्रेड पे स्वीकृत करने की मांग को लेकर फार्मासिस्ट ने कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा। फार्मासिस्ट ने बताया कि 6 अप्रेल को राज्य सरकार वित्त विभाग द्वारा दिये गये वेतन संशोधन में फार्मासिस्ट पद का उल्लेख तक नहीं है। गौरतलब है कि फार्मासिस्ट सम्वर्ग का सृजन मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये किया गया। इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ जिसका श्रेय योजना के सुत्रधार राजस्थान मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन के एमडी डॉ. समीत शर्मा और उनकी टीम सहीत फार्मासिस्टों द्वारा की गई अथक मेहनत को जाता है। इसलिये वेतन विसंगती को दुर कर फार्मासिस्टों की पे बैंड और ग्रेड पे को संशोधित करने की मांग की गई है।