पुष्कर। पुष्कर के पुराने रंगनाथ मंदिर में रविवार रात टेम्पल महोत्सव के दौरान नृत्यागंना, सुजाता मोहपात्रा और अमेरीका की कोलिना ने भारतीय शास्त्रीय संगीत पर ओडीसी नृत्य की प्रस्तुती देकर दर्शकों को मंत्रमुग्द कर दिया। मंगलाचार से शुरू हुए महोत्सव में युग्म द्वंद पल्लवी बट्टू और आखिर में रामायण पर ओडीसी नृत्य को सभी ने सराहा। इस अवसर पर मंदिर परिसर देशी विदेशी पर्यटकों से खचाखच भरा रहा।